1 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अमरूद के पौधे को आसानी से घर पर उगाया जा सकता है. अगर आप अपने घर पर ताजा और स्वादिष्ट अमरूद खाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होंगे.
Credit: Pixabay
घर पर अमरूद उगाने के लिए आप बाजार से स्वस्थ पौधा खरीद सकते हैं या अमरूद के बीजों से भी शुरुआत कर सकते हैं.
Credit: Pixabay
अमरूद की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है. पेड़ लगाने से पहले अच्छी मिट्टी को तैयार करें.
Credit: Pixabay
अमरूद के पौधे को धूप वाली जगह पर लगाएं, जहां उसे रोजाना कम से कम 6-8 घंटे सूरज की रोशनी मिले.
Credit: Pixabay
अगर बीज से उगाना है, तो बीजों को साफ पानी में भिगोकर अंकुरित करें. फिर मिट्टी में डालें. छोटे पौधे तैयार हो जाएं, तब इन्हें बड़े गमलों या जमीन पर रोप दें.
Credit: Pixabay
अमरूद के पौधे को मौसम के अनुसार नियमित पानी दें, लेकिन ज्यादा पानी देने से बचें क्योंकि इससे जड़ सड़ सकती है.
Credit: Pixabay
पौधे की बढ़त के लिए जैविक खाद या गोबर की खाद दें. समय-समय पर नीम का तेल या अन्य प्राकृतिक कीटनाशक छिड़काव करें.
Credit: Pixabay
पौधे की नियमित जांच करते रहें और सूखे या मरते हुए पत्तों को हटा दें, इससे पौधा स्वस्थ रहेगा.
Credit: Pixabay
अमरूद का पौधा लगाने के 2-3 साल बाद फल देने लगता है.
Credit: Pixabay