04 August 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अमरूद को गमले में उगाना बेहद आसान है. ये फल हमारी इम्यूनिटी बढ़ाने जैसे कई स्वास्थ्य संबंधी फायदे देता है. आइये जानते हैं, अमरूद को घर के गमले में उगाने का आसान तरीका.
Photo: Pixabay
सबसे पहले हमें एक उचित साइज का गमला लेना है. हम 6 मीटर तक के ऊंचे गमले का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए हम 24x24 इंच का एचडीपीई ग्रो बैग भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Photo: Pixabay
बीज बोने के लिए सबसे पहले हमें रात को बीज पानी में भिगोने रख देना है. गमले में अच्छी मिट्टी और खाद का प्रयोग करना है और अंत में 2-3 इंच गहराई में हम बीज को बो सकते हैं.
Photo: Pixabay
अमरूद के फल को लगने में लगभग 5 से 8 साल तक का समय लग सकता है, लेकिन अगर आप सही विधि का प्रयोग करें तो केवल 1 से 2 साल में फल आ सकता है.
Photo: Pixabay
इसके लिए आप सीधा ग्राफ्टेड पौधे को गमले में लगा सकते हैं, ग्राफ्टिंग विधि का सबसे प्रमुख फायदा यही होता है कि यह फल जल्दी दे सकता है.
Photo: Pixabay
अमरूद के पौधे को सूर्य के प्रकाश की काफी आवश्यकता होती है, इसलिए इसे उचित स्थान देना काफी महत्वपूर्ण होता है.
Photo: Pixabay
हमें पौधे को समय-समय पर पानी भी देना चाहिए. उचित देखभाल पौधे को स्वस्थ रखने में काफी मदद करती है.
Photo: Pixabay