09 May 2024
गिलोय का उपयोग कई आयुर्वेदिक दवाइयों में किया जाता है. इसमें बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि गिलोय का पौधा घर पर गमले में कैसे उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
सबसे पहले किसी नजदीकी नर्सरी से गिलोय का पौधा या बीज खरीद लें.
Image: Pinterest
उसके बाद मिट्टी में गोबर की खाद मिक्स करके गमले में भर दें.
Image: Pinterest
अब गमले में 2 से 3 इंच की गहराई में बीज डाल दें. अगर पौधा है तो मिट्टी में 1 से 2 इंच का गड्ढा करके पौधे को गमले में लगा दें.
Image: Pinterest
गिलोय का पौधा एक बेल की तरह उगता है और इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. इसलिए गिलोय के पौधे में 2-3 दिन के अंतराल से पानी डालें.
Image: Pinterest
गिलोय के पौधे को तेज धूप में ना रखें, वरना यह जल सकता है. इसके अलावा पौधे में महीने में एक बार जैविक खाद जरूर डालें.
Image: Pinterest
गिलोय का पौधा 1 से 2 महीने में ही काफी बढ़ा हो जाता है. उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image: Pinterest