08 August 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
डहेलिया के फूल कम देखभाल में भी अच्छे से ग्रो करने के लिए जाने जाते हैं, यह अपने रंगो के कारण बेहद पसंद किए जाते हैं. इसकी लगभग 40 प्रकार की प्रजातियां हैं.
Photo: Pixabay
डहेलिया के फूल लंबे समय तक भी खिले रहते हैं. आज हम जानेंगे, कैसे डहेलिया के पौधों को लगाया जा सकता है और देखभाल की जा सकती है.
Photo: Pixabay
डहेलिया को बीज की मदद से काफी आसानी से लगाया जा सकता है. डहेलिया को लगाने का उचित समय बसंत की शुरुआत का समय माना जाता है.
Photo: Pixabay
डहेलिया के लिए अच्छी मिट्टी का चयन करना काफी जरूरी होता है, गमले की मिट्टी के साथ कम्पोस्ट या खाद को मिलाकर अच्छा मिश्रण तैयार किया जा सकता है.
Photo: Pixabay
तैयार मिट्टी के मिश्रण में बीज को आधा इंच अंदर बोया जाता है. हमें बीज को ऊपर से हल्का सा मिट्टी के सहारे ढकना चाहिए और अंत में मिट्टी को नम कर देना चाहिए.
Photo: Pixabay
बीज के लिये गर्म स्थान का चयन करना उचित माना जाता है, हमें इसे सूर्य के सीधे प्रकाश से बचाना चाहिए.
Photo: Pixabay
बीजारोपण हो जाने के बाद हम इन्हें ट्रांसप्लांट कर सकते हैं, इन्हें गार्डन इत्यादि में लगाया जा सकता है.
Photo: Pixabay
इसके अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और धूप वाले स्थान का चयन करना चाहिए. डहेलियाल को नियमित रूप से पानी देने की आवश्यकता होती है.
Photo: Pixabay
हमें बड़े फूलों के लिए सहारा देने की जरूरत भी पड़ सकती है. इसके अतिरिक्त मल्चिंग और उर्वरक को प्रयोग करना डहेलियाल के लिए काफी फायदामंद होता है.
Photo: Pixabay