18 Feb 2024
लोग अक्सर सलाद में खीरा खाना पसंद करते हैं. वहीं, खीरा सेहत के लिए भी बहुत लाभदायक होता है और गर्मियों में इसे खाने से शरीर में पानी की कमी भी नहीं होती.
Image: Pinterest
खीरे को उगाने का सबसे सही समय फरवरी और मार्च का होता है. आज हम आपको बताएंगे कि गमले में खीरा कैसे उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
गमले में खीरा लगाने के लिए सबसे पहले अच्छी गुणवत्ता का बीज खरीदें.
Image: Pinterest
उसके बाद मिट्टी में गोबर की खाद और बालू रेत को मिक्स करके गमले में भर दें.
Image: Pinterest
गमले में खीरे के बीज को 2 से 3 इंच गहराई में लगाएं और ऐसी जगह रखें, जहां धूप और छांव पर्याप्त मात्रा में आती हो.
Image: Pinterest
गमले में खीरे के बीज लगाने के करीब एक हफ्ते बाद ही वो अंकुरित हो जाएंगे. इसके अलावा खीरे के पौधे में दिन में एक बार पानी जरूर डालें.
Image: Pinterest
खीरे की बेल जब बड़ी हो जाए तो उसे रस्सी और लकड़ी की मदद से बांध दें.
Image: Pinterest
खीरे के पौधे में 15 दिन के अंतराल से गोबर की खाद डालते रहें और उसमें कीट ना लगें इसके लिए समय-समय पर दवा का छिड़काव करते रहें.
Image: Pinterest
आप देखेंगे कि 2 से 3 महीने में पौधे में खीरे लगने शुरू हो जाएंगे. उसके बाद आप उन्हें तोड़कर खा सकते हैं.
Image: Pinterest