18 Mar 2024
चीकू खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है. वहीं ये हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि गमले में चीकू का पौधा कैसे उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
चीकू को बीज और कटिंग दोनों तरीके से उगाया जा सकता है, लेकिन कटिंग से उगाए चीकू के पौधे में जल्दी फल आते हैं.
Image: Pinterest
सबसे पहले बड़े साइज का गमला लें और उसमें मिट्टी और गोबर की खाद को मिक्स करके भर दें.
Image: Pinterest
उसके बाद नर्सरी से चीकू का पौधा खरीदें और उसे गमले में 3 से 4 इंच की गहराई में लगा दें.
Image: Pinterest
चीकू के पौधे में रोजाना एक बार पानी जरूर डालें और इस बात का ध्यान रखें कि पौधे को पर्याप्त धूप मिले.
Image: Pinterest
चीकू के पौधे में केमिकल खाद की जगह गोबर की खाद का इस्तेमाल करें और कीट लगने पर नीम के तेल का छिड़काव करें.
Image: Pinterest
चीकू के पौधे में फल उगने में लगभग 3 से 4 साल का समय लगता है. इसलिए पौधे की सही तरीके से देखभाल करें.
Image: Pinterest