10 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
चिया बीज को सुपरफूड कहा जाता है. इसका इस्तेमाल वेट लॉस में काफी फायदेमंद होता है.
Credit: Pinterest
हम आपको बताते है कि कैसे चिया का पौधा घर पर आसानी से उगाया जा सकता है...
Credit: Pinterest
चिया का पौधा तेजी से बढ़ता है. ये लो मेंटिनेंस पौधा है. एक बार उगाने पर सालों तक नए पौधे उगते रहते हैं.
Credit: Pinterest
इसके लिए हल्की, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी लें. रेतीली और लोम मिट्टी इसके लिए अच्छी मानी जाती है.
Credit: Pinterest
मिट्टी में जैविक खाद मिलाकर गोड़ाई कर लें. फिर बीजों को 1-2 cm गहराई में डालें और हल्की मिट्टी से ढक दें.
Credit: Pinterest
इसके बाद पानी का हल्का छिड़काव करें. चिया के पौधों को नियमित लेकिन हल्की मात्रा में ही पानी दें और महीने में एक बार कम्पोस्ट डालें.
Credit: Pinterest
चिया पौधों को रोज 6-8 घंटे की धूप चाहिए, लेकिन ज्यादा तेज धूप में पौधों के पास घास या पत्तियां बिछा दें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे.
Credit: Pinterest
आमतौर पर चिया के पौधों पर कीट नहीं लगते, लेकिन अगर दिखें तो नीम का तेल छिड़कें.
Credit: Pinterest
जब पौधे पर बैंगनी या सफेद फूल आ जाएं और सूखने लगें, तो इन्हें काट लें. फूलों को एक पेपर बैग में डालें और कुछ दिनों के लिए सूखने दें.
Credit: Pinterest
जब फूल पूरी तरह सूख जाएं, तो हल्के हाथों से मसल कर अंदर से चिया बीज निकाल लें.
Credit: Pinterest
ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.