घर के गमले में उगाएं चिया सीड्स, जानें आसान तरीका और देखभाल के टिप्स

10 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

चिया बीज को सुपरफूड कहा जाता है. इसका इस्तेमाल वेट लॉस में काफी फायदेमंद होता है.

Credit: Pinterest

हम आपको बताते है कि कैसे चिया का पौधा घर पर आसानी से उगाया जा सकता है...

Credit: Pinterest

चिया का पौधा तेजी से बढ़ता है. ये लो मेंटिनेंस पौधा है. एक बार उगाने पर सालों तक नए पौधे उगते रहते हैं.

Credit: Pinterest

इसके लिए हल्की, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी लें. रेतीली और लोम मिट्टी इसके लिए अच्छी मानी जाती है.

Credit: Pinterest

मिट्टी में जैविक खाद मिलाकर गोड़ाई कर लें. फिर बीजों को 1-2 cm गहराई में डालें और हल्की मिट्टी से ढक दें.

Credit: Pinterest

इसके बाद पानी का हल्का छिड़काव करें. चिया के पौधों को नियमित लेकिन हल्की मात्रा में ही पानी दें और महीने में एक बार कम्पोस्ट डालें.

Credit: Pinterest

चिया पौधों को रोज 6-8 घंटे की धूप चाहिए, लेकिन ज्यादा तेज धूप में पौधों के पास घास या पत्तियां बिछा दें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे.

Credit: Pinterest

आमतौर पर चिया के पौधों पर कीट नहीं लगते, लेकिन अगर दिखें तो नीम का तेल छिड़कें.

Credit: Pinterest

जब पौधे पर बैंगनी या सफेद फूल आ जाएं और सूखने लगें, तो इन्हें काट लें. फूलों को एक पेपर बैग में डालें और कुछ दिनों के लिए सूखने दें. 

Credit: Pinterest

जब फूल पूरी तरह सूख जाएं, तो हल्के हाथों से मसल कर अंदर से चिया बीज निकाल लें.

Credit: Pinterest

ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.