13 Mar 2024
चेरी टमाटर का इस्तेमाल सलाद में किया जाता है. आप इसे मार्केट से खरीदने की जगह अपने घर के किचन गार्डन में भी लगा सकते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बड़ी आसानी से गमले में चेरी टमाटर उगा सकते हैं.
Image: Pinterest
सबसे पहले एक गमले में मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर दें.
Image: Pinterest
उसके बाद गमले में 2 से 3 इंच मिट्टी के अंदर चेरी टमाटर के बीज डालें. बीज लगाने के तुरंत बाद गमले में एक से दो मग पानी डालें.
Image: Pinterest
चेरी टमाटर के पौधे में दिन में एक बार पानी जरूर डालें और इसे लंबे समय तक तेज धूप में ना रखें.
Image: Pinterest
पौधे में कीट ना लगे इसके लिए उस पर नीम के तेल का छिड़काव करें.
Image: Pinterest
पौधे में करीब 1 से 2 महीने में चेरी टमाटर उगने लगेंगे, जब वो पूरी तरह पक जाएं तो आप चेरी टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image: Pinterest