29 May 2024
फूलगोभी की सब्जी को बड़े चाव से खाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फूलगोभी को गमले में भी उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
सबसे पहले एक बड़े साइज का गमला लें और उसमें 3 कप गोबर की खाद, 1 कप रेत, 20 ग्राम नीम की खली और मिट्टी को मिक्स करके भर दें.
Image: Pinterest
उसके बाद अच्छी गुणवत्ता के फूलगोभी के बीज को गमले में 2 से 3 इंच की गहराई में लगा दें.
Image: Pinterest
फूलगोभी के पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. इसलिए फूलगोभी के पौधे में दिन में एक बार ही पानी डालें.
Image: Pinterest
आप देखेंगे कि लगभग एक महीने बाद पौधे में फूलगोभी उगने लगेंगी. जब फूलगोभी बड़ी हो जाए, तब आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image: Pinterest