घर पर कैसे उगाएं काजू? बीज के चयन से लेकर देखभाल तक...ये है तरीका

11 Aug 2025

Photo: ITG

काजू का पौधा उगाने के लिए ताजे और अंकुरित बीज की जरूरत होती है.

Photo: ITG

काजू के बीज को मिट्टी में 2 इंच की गहराई में बोना चाहिए. 

Photo: ITG

काजू के बीज को किसी भी बोया जा सकता है, लेकिन जून से दिसंबर का समय उचित माना जाता है.

Photo: PEXELS

काजू के पौधे के लिए रेतीली मिट्टी और पर्याप्त धूप वाले स्थान का चयन करना चाहिए है. 

काजू के पौधे के लिए 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान अनुकूल होता है.

Photo: ITG

काजू के पौधों की उचित देखभाल के लिए प्रतिदिन पानी देना, उर्वरक का इस्तेमाल और कीटों से सुरक्षा करना जरूरी है. 

Photo: ITG

काजू के पौधे  लगभग 3 साल में फल देने योग्य हो जाते हैं.

Photo: ITG