08 Mar 2024
Credit: Aajtak.in
इलायची का उपयोग खाने के कई चीजों में किया जाता है. इस वजह से बाजार में इसकी खूब डिमांड रहती है.
ऐसे में इसकी खेती करना काफी मुनाफा देने वाला साबित हो सकता है.
इलायची की खेती करना बहुत ही आासान है, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान.
इलायची की फसल 10-35 डिग्री सेल्सियस में अच्छी तरह से विकसित होती है.
इलायची के पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है. एक फीट लंबा होने के बाद इसे लगाना चाहिए.
रोपाई के दो साल बाद इसमे फल लगने लगते हैं. ऐसे में पक चुके फल की तुड़ाई करते रहना चाहिए.