घर पर उगाएं ताजा खुशबूदार इलायची, जानें गमले में लगाने की आसान विधि

05 May 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

इलायची (Cardamom) एक सुगंधित मसाला है जो केवल स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी  फायदेमंद है.

Credit: Pinterest

आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इलायची के पौधे को घर के गमले में आसानी लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

इलायची के बीज या पौधा को लगाने के लिए 12-15 इंच गहरा और छेद वाला गमला लें, ताकि जल निकास अच्छे से हो सके.

Credit: Pinterest

फिर गमले में 1 भाग बगीचे की मिट्टी, 1 भाग गोबर की खाद, और 1 भाग रेत या कोकोपीट मिला कर डालें.

Credit: Pinterest

आप नर्सरी से तैयार छोटा पौधा लेना ज्यादा आसान रहेगा. पौधे को 3 इंच गड्ढा कर पौधे लगाएं.

Credit: Pinterest

बीज उगाने के लिए उन्हें पहले 24 घंटे गुनगुने पानी में भिगो दें, फिर मिट्टी में 2 इंच गड्ढा कर रोपें.

Credit: Pinterest

गमले को ऐसी जगह रखें जहां तेज धूप सीधे न पड़े, लेकिन पर्याप्त रोशनी हो. इसके आप बालकनी या छायादार गैलरी चुन सकते हैं.

Credit: Pinterest

गर्मियों में रोजाना हल्का पानी दें, सर्दियों में जरूरत के अनुसार पानी दें. महीने में एक बार जैविक खाद जैसे वर्मीकंपोस्ट डालें.

Credit: Pinterest

पत्तियों पर धूल न जमने दें, समय-समय पर हल्के पानी से स्प्रे करें. इलायची को फल देने में आमतौर पर 2-3 साल लगते हैं.

Credit: Pinterest