05 May 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
इलायची (Cardamom) एक सुगंधित मसाला है जो केवल स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.
Credit: Pinterest
आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इलायची के पौधे को घर के गमले में आसानी लगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
इलायची के बीज या पौधा को लगाने के लिए 12-15 इंच गहरा और छेद वाला गमला लें, ताकि जल निकास अच्छे से हो सके.
Credit: Pinterest
फिर गमले में 1 भाग बगीचे की मिट्टी, 1 भाग गोबर की खाद, और 1 भाग रेत या कोकोपीट मिला कर डालें.
Credit: Pinterest
आप नर्सरी से तैयार छोटा पौधा लेना ज्यादा आसान रहेगा. पौधे को 3 इंच गड्ढा कर पौधे लगाएं.
Credit: Pinterest
बीज उगाने के लिए उन्हें पहले 24 घंटे गुनगुने पानी में भिगो दें, फिर मिट्टी में 2 इंच गड्ढा कर रोपें.
Credit: Pinterest
गमले को ऐसी जगह रखें जहां तेज धूप सीधे न पड़े, लेकिन पर्याप्त रोशनी हो. इसके आप बालकनी या छायादार गैलरी चुन सकते हैं.
Credit: Pinterest
गर्मियों में रोजाना हल्का पानी दें, सर्दियों में जरूरत के अनुसार पानी दें. महीने में एक बार जैविक खाद जैसे वर्मीकंपोस्ट डालें.
Credit: Pinterest
पत्तियों पर धूल न जमने दें, समय-समय पर हल्के पानी से स्प्रे करें. इलायची को फल देने में आमतौर पर 2-3 साल लगते हैं.
Credit: Pinterest