घर पर उगा सकते हैं ब्लैकबेरी, पर जरूर रखें इन बातों का ख्याल

21 Aug 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

वैसे तो ब्लैकबेरी विदेशी फल है लेकिन कुछ बातों का ख्याल रखें तो हम इसे घर पर भी उगा सकते हैं.

Photo-Pexels

कांटे रहित ब्लैकबेरी की किस्में घर पर लगाने के लिए बेहतर हैं. ये किस्म कम जगह लेती हैं और उन्हें संभालना आसान होता है.

किस्म का चुनाव

Photo-Pexels

ब्लैकबेरी को घर पर उगाने के लिए कम से कम 18 इंच गहरे गमले का प्रयोग होना चाहिए. ब्लैकबेरी को भरपूर मात्रा में सूर्य की रोशनी की जरूरत होती है.

स्थान का चयन

Photo-Pixabay

ब्लैकबेरी के लिए ऐसी मिट्टी का चयन करें, जिसमें जल निकासी की व्यवस्था हो और उर्वरक पर्याप्त मात्रा में हो. इसकी ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी का चयन जरूरी है.

मिट्टी का चयन 

Photo-Pixabay

ब्लैकबेरी की छंटाई करना, इसके वायु संचार और फलों के उत्पादन में लाभदायक हो सकता है. ब्लैकबेरी को नियमित रूप से पानी देने की जरूरत होती है, लेकिन केवल इतना की मिट्टी में नमी बनी रहे.

उचित देखभाल

Photo-Pixabay