12 Feb 2025
Credit: Pinterest
पान का अपना एक सांस्कृतिक महत्व है. भारतीय परंपराओं में पान का इस्तेमाल शादी, त्योहार और धार्मिक समारोहों में शुभ माना जाता है.
Credit: Pinterest
पान तो आपने भी एक-न-एक बार जरूर खाया होगा. इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं.
Credit: Pinterest
किसानों के लिए पान बहुत फायदेमंद फसल मानी जाती है.
Credit: Pinterest
तो आइए जानते हैं कि पान की खेती करने का सही तरीका क्या है?
Credit: Pinterest
सबसे पहले पान की खेती के लिए जुताई के बाद खेत में बेडनुमा क्यारिया बना लीजिए
Credit: Pinterest
इन क्यारियों को पानी से सींचकर नम बनाए और बीज रोप लें
Credit: Pinterest
10 से 12 सप्ताह के बाद पान की बेलों को लकड़ी और रस्सी से सहारा दीजिए
Credit: Pinterest
खाद के रूप में सरसों, तिल, नीम या अरंडी की खली का प्रयोग किया जाता है.
Credit: Pinterest