गमले में उगाना है तेजपत्ता, तो इन बातों का रखें ख्याल

11 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

तेजपत्ता भारतीय किचन के लिए बेहद अहम है. इसका उपयोग सुगंध और स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. अगर आप अपने घर पर ताजा और प्राकृतिक तेजपत्ता उगाना चाहते हैं, तो उसके लिए कुछ कदम उठाने होंगे.

Credit: Pexels/Freepik

तेजपत्ता की जड़ें गहरी होती हैं, इसलिए 12 से 15 इंच गहरे गमले का चयन करें जिसमें पर्याप्त ड्रेनेज हो.

Credit: Pexels/Freepik

अच्छी जल निकासी वाली, उपजाऊ और हल्की मिट्टी का चयन करें. जिसमें रेत, दोमट और थोड़ी सी खाद का मिश्रण हो.

Credit: Pexels/Freepik

तेजपत्ता के बीज सीधे गमले में बोएं या पौधे की कटिंग लें. बीज बोने पर मिट्टी को हल्का गीला रखें.

Credit: Pexels/Freepik

तेजपत्ता के बीज सीधे गमले में बोएं या पौधे की कटिंग लें. बीज बोने पर मिट्टी को हल्का गीला रखें.

Credit: Pexels/Freepik

तेजपत्ता को अच्छी धूप पसंद है. इसलिए गमला ऐसी जगह रखें जहां दिन में कम से कम 4-5 घंटे सूरज की रोशनी मिले.

Credit: Pexels/Freepik

मिट्टी को नम रखें, परन्तु बहुत ज्यादा पानी देने से बचें. हर 2-3 सप्ताह में जैविक खाद अथवा घर में बनी कम्पोस्ट खाद दें.

Credit: Pexels/Freepik

पौधा 6-8 महीने के बाद करीब 30 से 40 सेमी ऊँचा हो जाता है. इस समय से पत्तियां जमा करके उपयोग कर सकते हैं.

Credit: Pexels/Freepik

प्राकृतिक कीटनाशक जैसे नीम का तेल छिड़कें, रासायनिक दवाओं से बचें.

Credit: Pexels/Freepik