गमले में उगाएं किचन का 'जादुई खजाना' तेजपत्ता, इतना आसान है तरीका

17 Mar 2024

तेज पत्ते का इस्तेमाल भारतीय व्यंजनों में मसाले के तौर पर किया जाता है. खाने में इसका तड़का लगाने से भोजन का स्वाद और बढ़ जाता है.

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि तेज पत्ते का पौधा गमले में कैसे उगाया जा सकता है. 

Image: Pinterest

तेज पत्ते का पौधा उगाने के लिए अच्छी गुणवत्ता के बीज का चुनाव करें.

Image: Pinterest

उसके बाद गमले में मिट्टी और गोबर की खाद को मिक्स करके भर दें और 1 से 2 इंच की गहराई पर बीज को मिट्टी में दबा दें. 

Image: Pinterest

तेज पत्ते के पौधे में केमिकल खाद की जगह जैविक खाद का उपयोग करें और उसमें दिन में एक बार पानी जरूर डालें. 

Image: Pinterest

तेज पत्ते के पौधे में कीट लगने पर नीम के तेल का छिड़काव करें. 

Image: Pinterest

पौधे में 8 से 10 महीने में तेज पत्ते खाने लायक हो जाएंगे. उसके बाद आप उन्हें तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image: Pinterest