17 Mar 2024
तेज पत्ते का इस्तेमाल भारतीय व्यंजनों में मसाले के तौर पर किया जाता है. खाने में इसका तड़का लगाने से भोजन का स्वाद और बढ़ जाता है.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि तेज पत्ते का पौधा गमले में कैसे उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
तेज पत्ते का पौधा उगाने के लिए अच्छी गुणवत्ता के बीज का चुनाव करें.
Image: Pinterest
उसके बाद गमले में मिट्टी और गोबर की खाद को मिक्स करके भर दें और 1 से 2 इंच की गहराई पर बीज को मिट्टी में दबा दें.
Image: Pinterest
तेज पत्ते के पौधे में केमिकल खाद की जगह जैविक खाद का उपयोग करें और उसमें दिन में एक बार पानी जरूर डालें.
Image: Pinterest
तेज पत्ते के पौधे में कीट लगने पर नीम के तेल का छिड़काव करें.
Image: Pinterest
पौधे में 8 से 10 महीने में तेज पत्ते खाने लायक हो जाएंगे. उसके बाद आप उन्हें तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image: Pinterest