कई लोग अपने घरों में केले का पौधा उगाते हैं. लोग इसे गार्डन में लगाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि गमले में पेड़ की ग्रोथ नहीं होगी.
हालांकि, अगर आप चाहें तो केले के पौधे को गमले में उगा सकते हैं.
अगर आप सही तरह से इसे गमले में लगाएंगे तो यह ना सिर्फ ग्रो करेगा बल्कि फल भी देगा. आइए जानते हैं तरीका.
केले के पौधे को लगाने के लिए सबसे बड़े साइज का गमला लें, ताकि जब यह पौधा बड़ा हो तो उसे पूरी स्पेस मिल सके.
ध्यान रहे, एक बार में सिर्फ एक केले का पौधा न लगाएं, क्योंकि कई बार यह मर जाते हैं. इसलिए एक साथ 3 से 4 केले के पौधे लगाएं.
केले के पौधे को छांव में रखें. बहुत अधिक धूप में रखने से केले का पौधा जल जाता है.
केले के पौधे को गमले में लगाना है तो ध्यान रखें कि वातावरण गर्म होना चाहिए, जिसके साथ आपको खूब सारा पानी भी डालना होगा.
गर्म वायु और नर्म वातावरण दोनों ही केले के पौधे को लगाने के लिए उपयुक्त हैं.
केले के पौधे के लिए मिट्टी चुनते वक्त ध्यान रखें कि इसमें रेत या फिर ईंट-पत्थर आदि मिक्स ना हो. मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए ऑर्गैनिक खाद के तौर पर गोबर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
केले के पौधे की मिट्टी को सूखने ना दें. इसलिए इसे नियमित तौर पर पानी देते हैं.
अगर केले के पत्ते लगातार पीले होने के बाद गिर रहे हैं तो तुरंत इसकी जड़ों के आसपास राख का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो इसके पत्तों पर कंडे की राख भी छिड़क सकते हैं.