18 Mar 2024
कॉफी उगाने के बारे में सोचकर हमें ये काम मुश्किल लग सकता है लेकिन इसे आसानी से घर में उगाया जा सकता है.
इसके लिए सबसे पहले आपको घर में ऐसी जगह का चुनाव करना होगा, जहां धूप ज्यादा न हो.
इसके बाद नर्सरी से कॉफी प्लांट लाएं या कॉफी बीन्स भी ले सकते हैं
ये पौधा नमी वाले स्थानों पर ज्यादा होता है और इसके लिए 6 ph के करीब वाली मिट्टी आदर्श होती है.
पौधे में हमेशा पर्याप्त पानी दें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे.
समय-समय पर ph स्तर की जांच करते रहें और जरूरत पड़ने पर उर्वरक डालें.
पौधे की नियमित छंटाई करते रहें, इससे अच्छा विकास होता है.