08 August 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
मोगरे के पौधे को Arabian jasmine या चमेली के नाम से भी जाना जाता है. यह अपने सफेद फूलों और खुशबू के लिए जाने जाते है.
Photo-Pixabay
लेकिन उचित देखभाल के अभाव में ये कई बार फूल देना बंद कर देता है. ऐसे में हम जानेंगे कि सही देखभाल से कैसे हम मोगरा के पौधे की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं.
Photo-Pixabay
मोगरे के पौधे को धूप वाला स्थान काफी पसंद आता है, इनको पर्याप्त धूप देना मोगरे के विकास में काफी मदद करता है.
Photo-Pixabay
मोगरा में खाद का प्रयोग करने से पौधे की ग्रोथ में काफी मदद मिलती है. इसके लिए हम गोबर, नीम, वर्मीकम्पोस्ट आदि का उपयोग कर सकते हैं.
Photo-Pixabay
मोगरा में खाद का प्रयोग करने से पौधे की ग्रोथ में काफी मदद मिलती है. इसके लिए हम गोबर, नीम, वर्मीकम्पोस्ट आदि का उपयोग कर सकते हैं.
Photo-Pixabay
एप्सम सॉल्ट का उपयोग पौधों के विकास, फूल के लिए और फल लगने में मदद करने के लिए किया जाता है.
Photo-Pixabay
इसके लिए हम एक चम्मच एप्सम साल्ट को पानी में मिलाकर स्प्रे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Photo-Pixabay