आग से फसल जल जाए तो मिलेगा मुआवजा, ये है आवेदन का तरीका

19 Apr 2024

इस समय गेहूं की फसल पूरी तरह से पक चुकी है. ऐसे में इसपर एक बड़ा खतरा मंडराता है.

पक चुकी फसलों में बिजली की चिंगारी से आग लगने की संभावना बनी रहती है.

ऐसा ही हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है. यहां सैकड़ों बीघे की फसल जलकर राख हो चुकी है.

इसे देखते हुए किसानों को राहत देने के लिए यूपी में मुख्यमंत्री खेत खलिहान दुर्घटना सहायता योजना शुरू की गई है.

इस योजना के अंतर्गत 2.5 एकड़ की भूमि के लिए 15 हजार वहीं इससे अधिक 5 एकड़ के लिए 20 हजार रुपये मिलते हैं.

अगर 5 एकड़ से ज्यादा भूमि हो तब 30 हजार रुपये तक का मुआवजा दिया जाता है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए घटना के 15 दिनों के अंदर कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र जमा करना होता है.

इस पत्र को आवेदन के तौर पर लिया जाता है. फिर अधिकारियों के द्वारा मुआयना करने के बाद को मुआवजा दिया जाता है.

इसमें गेहूं, धान, मक्का, बाजरा, मूंग, मसूर, राई आदि फसलों को योजना में शामिल किया गया है.