नींबू के प्लांट में नहीं आ रहे फल? डाल दें बस ये एक चीज, लद जाएगा पौधा

18 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

फलदार पौधों में अक्सर ये परेशानी आती है कि पौधा तो लग जाता है लेकिन उसमें फल नहीं आते.

Credit: Pixabay

नींबू का पौधा आमतौर पर 3-5 साल में फल देने लगता है लेकिन अगर आपका पौधा फिर भी फल नहीं दे रहा तो हम आपके लिए खास टिप्स लेकर आए हैं.

Credit: Pixabay

इसके लिए आप ह्यूमिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला कार्बनिक पदार्थ है.

Credit: Pixabay

एक चुटकी ह्यूमिक एसिड को एक लीटर पानी में मिला लें. इसे नींबू के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डालें.

Credit: Pixabay

इससे पौधे को आवशयक पोषक तत्व मिलते हैं और अधिक मात्रा में नींबू लगते हैं. इसका इस्तेमाल महीने में केवल एकबार कर सकते हैं.

Credit: Pixabay