18 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
फलदार पौधों में अक्सर ये परेशानी आती है कि पौधा तो लग जाता है लेकिन उसमें फल नहीं आते.
Credit: Pixabay
नींबू का पौधा आमतौर पर 3-5 साल में फल देने लगता है लेकिन अगर आपका पौधा फिर भी फल नहीं दे रहा तो हम आपके लिए खास टिप्स लेकर आए हैं.
Credit: Pixabay
इसके लिए आप ह्यूमिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला कार्बनिक पदार्थ है.
Credit: Pixabay
एक चुटकी ह्यूमिक एसिड को एक लीटर पानी में मिला लें. इसे नींबू के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डालें.
Credit: Pixabay
इससे पौधे को आवशयक पोषक तत्व मिलते हैं और अधिक मात्रा में नींबू लगते हैं. इसका इस्तेमाल महीने में केवल एकबार कर सकते हैं.
Credit: Pixabay