गार्डनिंग करना आजकल लोगों की हॉबी बनती जा रही है.
अपने गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के पौधे लगाते हैं.
इसके अलावा लोग अपने गार्डन को सजाने के लिए भी अलग-अलग तरीके अपनाते हैं.
आप घर के कबाड़ से भी अपने गार्डन को सजा सकते हैं.
आप पुरानी साइकिल को गार्डन को डेकोरेट करने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप साइकिल को पेंट करें फिर उसके चारों तरफ मनी प्लांट के हैंगिंग वाले गमले लटका सकते हैं.
आप पुराने जूते या चप्पल में छोटे-छोटे पौधे लगा दें. यह इतना डिफरेंट लुक देगा कि हर कोई आपके टिप्स लेने आने लगेगा.
आप नारियल के इस्तेमाल कॉकपीट को गमले के तौर पर कर सकते हैं.
इसमें आप पौधे लगाकर अपने घर की दीवालों पर लटका सकते हैं.
इसके अलावा हम घर पर पड़े टिन और प्लास्टिक के डिब्बों को रंग कर उसमें भी पौधे लगा सकते हैं.