घर के गमले में लगाएं अमरूद का पौधा, जान लें आसान तरीका 

23 Oct 2024

Credit: Pinterest

अगर आपको अमरूद खाना पसंद है तो आप इसे अपने घर के गमले में भी लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

इससे आपको बाहर से अमरूद खरीद कर खाने की जरुरत नहीं होगी, इसके साथ ही आपको ताजा फल खाने को मिलेंगे. 

Credit: Pinterest

अमरूद का पौधा लगाने से पहले नर्सरी से एक स्वस्थ छोटा पौधा खरीदें.  यदि आप बीज से पौधा लगा रहे हैं तो उन्हें पहले अंकुरित करें.

Credit: Pinterest

अमरूद का पौधा लगाने से पहले मिट्टी को एक-दो दिन के लिए धूप में सुखा लें. अब मिट्टी में जैविक खाद मिलाकर हल्का सा पानी डाल दें.

Credit: Pinterest

इसके लिए बीज को कुछ घंटों तक पानी में भिगोकर रखें और फिर इसे नमी युक्त मिट्टी में लगा दें. कुछ सप्ताह के भीतर आपको छोटे पौधे दिखाई देंगे.

Credit: Pinterest

पौधे निकलने के बाद आपको ऊपर से जैविक खाद डालना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि गमले में पानी ज्यादा न भरें.

Credit: Pinterest

अमरूद लगाने के लिए एक बड़ा गमला चुनें जो लगभग 18 से 24 इंच का हो. गमले के तल में जल निकासी की अच्छी जगह हो.

Credit: Pinterest

अमरूद के पौधे को अच्छी धूप की आवश्यकता होती है. इसलिए उसे ऐसी जगह रखें जहां उसे दिन में कम से कम 6-8 घंटे धूप मिले.  गमले की मिट्टी को नम रखें लेकिन पानी जमने न दें.

Credit: Pinterest

उचित देखभाल के  बाद 5-6 महीने में आपका अमरूद का पौधा अच्छा-खासा तैयार हो जाएगा. करीब 8 से 10 महीने में इसमें फल आने  शुरू हो जाते हैं.

Credit: Pinterest