12 July 2024
Credit: Pinterest
लौंग एक औषधीय गुणों वाला महंगा मसाला है, इसे आप आसानी से मॉनसून में घरों में उगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
एक बार पौधा लगाने पर यह कई साल तक फल देता है. तो चलिए जानते हैं घर पर इसे कैसे लगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
लौंग के पौधे गर्म प्रदेशों में अच्छे से उगते हैं. इसके लिए 30 से 35 डिग्री तक तापमान की जरूरत होती है.
Credit: Pinterest
पौधे लगाने के लिए प्लांट से पके फल को एक दिन पहले पानी में भिगोकर रखना होता है.
Credit: Pinterest
लौंग बोने से पहले छिलका हटा दें और गमले में रेतीली मिट्टी में रेत और वर्मीकम्पोस्ट मिला दें.
Credit: Pinterest
लौंग के पौधे धूप वाली जगह पर रखना चाहिए. इसके गमले की मिट्टी नम हो. समय-समय पर खाद देते रहें. समय-समय पर पौधे छांटते रहें.
Credit: Pinterest
लौंग हमारे घर के किचन से लेकर औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इससे खाने के टेस्ट आता है. साथ ही कई बीमारियों के इलाज में भी रामबाण है.
Credit: Pinterest
मार्केट में एक किलोग्राम लौंग की कीमत 800 से लेकर 1000 रुपये किलो तक होती है, आपको इससे काफी मुनाफा होगा.
Credit: Pinterest
इंडोनेशिया , मेडागास्कर , तंजानिया , श्रीलंका और कोमोरोस में सबसे ज्यादा लौंग का उत्पादन होता है. भारत के महाराष्ट्र में लौंग सबसे ज्यादा होता है.
Credit: Pinterest