क्या पेड़-पौधों में लग गई हैं चींटियां? छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

22 Oct 2024

पेड़-पौधों में चींटियां लगने से उनकी ग्रोथ रुक जाती है. इसलिए अगर आप भी अपने बगीचे में चींटियों के आतंक से परेशान हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे नुस्खे, जिनकी मदद से आप चींटियों को भगा सकते हैं.

Image: Pinterest

लहसुन की कलियों को पीसकर पानी में उबालें और इस घोल को ठंडा करके बोतल में भर दें. अब इस घोल का छिड़काव पेड़-पौधों पर करें. इससे चींटियां खत्म हो जाएंगी. 

Image: Pinterest

बगीचे से चींटियों को भगाने के लिए कुछ सूखी या हरी मिर्च को पीसकर पानी में उबालें और इस घोल को छानकर चींटियों वाली जगह पर स्प्रे करें. 

Image: Pinterest

वहीं, दालचीनी की खुशबू चींटियों को पसंद नहीं होती. ऐसे में आप दालचीनी का पाउडर या पानी को पौधों के आसपास छिड़क सकते हैं. इससे भी चींटियां भाग जाती है. 

Image: Pinterest

बगीचे से चींटियों के आतंक को खत्म करने के लिए कॉफी के पानी को गर्म करें और फिर उबलता हुए कॉफी के पानी को चींटी आने वाली जगह पर डालें. 

Image: Pinterest