गर्मियों में फूलों से भर जाएगा गुलाब का पौधा, अपनाएं ये आसान टिप्स

20 April 2024

गर्मी के मौसम में गुलाब के पौधे में फूल कम आते हैं और वो सूखने लगता है. ऐसे में पौधे का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में गुलाब के पौधे की किस तरह देखभाल करना चाहिए ताकि उसमें खूब फूल आएं. 

Image: Pinterest

गुलाब के पौधे में गर्मियों में फंगस लग जाती है. ऐसे में उसकी प्रूनिंग करना बहुत जरूरी होता है. इससे पौधा घना होने के साथ ढेर सारे फूल भी देने लगता है. 

Image: Pinterest

गुलाब के पौधे की प्रूनिंग करने के बाद हल्दी और पानी को मिक्स करके उसका पेस्ट पौधे के कटे हुए हिस्सों पर लगा दें. 

Image: Pinterest

गुलाब के पौधे में तभी पानी डालें, जब उसके ऊपर की मिट्टी सूखी दिखाई दे क्योंकि जरूरत से ज्यादा पानी डालने से भी पौधे में कम फूल खिलते हैं. 

Image: Pinterest

गुलाब में केले के छिलके से बनी हुई खाद और चाय की पत्ती का पानी डालें. इससे पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे और वो खूब फूल देने लगेगा. 

Image: Pinterest

गर्मियों में गुलाब को 2 से 3 घंटे की धूप पर्याप्त है क्योंकि ज्यादा धूप से पौधा सूख के मर सकता है.

Image: Pinterest

गुलाब के पौधे में कीट लगने पर उसमें नीम के तेल का छिड़काव करें या फिर नीम का पाउडर भी छिड़क सकते हैं. 

Image: Pinterest