5e0d64867e608cc325a4e828764ef50d

पौधे की हर डाल पर खिलेंगे गुलाब के फूल, अपनाएं ये तरीका

AT SVG latest 1

29 Aug 2024

Credit: Pinterest

27a27d3f11e392ae70a9f2055cf858c6 1

बारिश के मौसम में पौधों की सही से देखभाल न करने पर उसमें फूल आने बंद हो जाते हैं या कम फूल आने लगते हैं.

Credit: Pinterest

36ab356fa6d919aec3d624301efe326c

कई पौधों में बारिश के मौसम में फफूंद लग जाती है. पत्ते झड़ने लगते हैं, जिस वजह से फूल आने बंद हो जाते हैं.

Credit: Pinterest

541799190a46824529d85135761c20b8 1

तेज बारिश से गुलाब के पौधे गल सकते हैं, इसलिए इसे डायरेक्ट बारिश के कॉन्टेक्ट से दूर रख दें.

Credit: Pinterest

ed9df1a60b3aecd61e2f70c6ea389157

अगर पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं तो आप मिट्टी के साथ रेत और वर्मी कंपोस्ट मिला सकते हैं.

Credit: Pinterest

4924e6f8fed80a6275e24283b1e1f93c 1

पौधे में अगर कोई टहनी सूखी है तो उसकी कटाई कर दें, जल्द ही उसमें फूल आ जाएगा.

Credit: Pinterest

298ec9b4ecbde485c3cc1aee01a993b5

बारिश के मौसम में गमले के ऊपर तक मिट्टी भर दें, नहीं तो गमला खाली होने पर उसमें पानी भर सकता है.

Credit: Pinterest

fdd802a3328258691213a349d57824a8

अगर गुलाब के पौधे में फंगस लग गया है तो फंगल वाले पार्ट को काटकर हटा दें, नहीं तो पूरा पौधा खराब हो सकता है.

Credit: Pinterest

c681e8b23a5f1923aa03e1ed878a4e53

बारिश के मौसम में केले के छिलके का पानी डालने से गुलाब के पौधे में फूल खिलने लगते हैं.

Credit: Pinterest