19 July 2024
बारिश के मौसम में गुलाब के पौधे की सही तरीके से देखभाल ना करने पर उसमें फफूंद लग जाती है और पत्ते झड़ने लगते हैं, जिसकी वजह से पौधे में फूल आना भी बंद हो जाते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें अपनाने से गुलाब का पौधा फूलों से भर जाएगा और हरा-भरा बना रहेगा.
Image: Pinterest
अगर गुलाब का पौधा गमले में लगा हैं तो उसे किसी ऐसी जगह रखें, जहां बारिश का पानी कम आता हो क्योंकि तेज बारिश में पौधा गल सकता है
Image: Pinterest
बारिश के मौसम में गुलाब के पौधे में मिट्टी को गमले के ऊपर तक भर दें, क्योंकि धूप नहीं होने की वजह से पौधे की मिट्टी सूखती नहीं है. इसलिए अगर गमला खाली रहेगा तो उसमें पानी भर सकता है.
Image: Pinterest
अगर गुलाब के पौधे में फंगस लग गया है तो उसके संक्रमित हिस्से को काटकर अलग कर दें. वरना फंगल पूरे पौधे में फैल सकता है.
Image: Pinterest
बारिश के मौसम में गुलाब के पौधे में फूल खिलें, इसके लिए पौधे में केले के छिलके का पानी डालें. ऐसा करने से पौधे में खूब गुलाब खिलने लगेंगे.
Image: Pinterest