04 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
आज के दौर में बहुत सारे लोग अपने घर में फूल वाले पौधे लगाना पसंद करते हैं.
Credit: Pinterest
फूल खिले पौधों से घर की खूबसूरती भी बढ़ जाती है, लेकिन हर किसी के पौधे में अच्छे से फूल नहीं खिल पाते.
Credit: Pinterest
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिससे आपके पौधे फूलों से भर जाएंगे.
Credit: Pinterest
फूल वाले पौधों की हर साल रूट ट्रिमिंग जरूर करें.
Credit: Pinterest
इसके लिए पौधे को गमले से निकाल कर जड़ों को साफ करके ट्रिम कर दें और दोबारा गमले में लगाएं.
Credit: Pinterest
फूलों वाले पौधों की हर 15 से 20 दिन के अंतराल पर छांटते रहें.
Credit: Pinterest
मिट्टी सूखने पर ही इन पौधों को पानी दें, अगर पहले से मिट्टी में नमी है तो ज्यादा पानी ना डालें.
Credit: Pinterest
साथ ही महीने-दो महीने में गमलों में जैविक खाद जरूर डालें, इससे पौधों का पोषण बरकरार रहेगा.
Credit: Pinterest
फूल वाले पौधों में कीड़े लगने की संभावना भी रहती है, ऐसे में नीम के तेल का छिड़काव करें.
Credit: Pinterest