पौधों में नहीं आ रहे फूल? फॉलो करें ये आसान टिप्स

04 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

आज के दौर में बहुत सारे लोग अपने घर में फूल वाले पौधे लगाना पसंद करते हैं.

Credit: Pinterest

फूल खिले पौधों से घर की खूबसूरती भी बढ़ जाती है, लेकिन हर किसी के पौधे में अच्छे से फूल नहीं खिल पाते.

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिससे आपके पौधे फूलों से भर जाएंगे.

Credit: Pinterest

फूल वाले पौधों की हर साल रूट ट्रिमिंग जरूर करें.

Credit: Pinterest

इसके लिए पौधे को गमले से निकाल कर जड़ों को साफ करके ट्रिम कर दें और दोबारा गमले में लगाएं.

Credit: Pinterest

फूलों वाले पौधों की हर 15 से 20 दिन के अंतराल पर छांटते रहें.

Credit: Pinterest

मिट्टी सूखने पर ही इन पौधों को पानी दें, अगर पहले से मिट्टी में नमी है तो ज्यादा पानी ना डालें.

Credit: Pinterest

साथ ही महीने-दो महीने में गमलों में जैविक खाद जरूर डालें, इससे पौधों का पोषण बरकरार रहेगा.

Credit: Pinterest

फूल वाले पौधों में कीड़े लगने की संभावना भी रहती है, ऐसे में नीम के तेल का छिड़काव करें.

Credit: Pinterest