26 Feb 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
नींबू में विटामिन सी प्रचूर मात्रा में होती है. यह सेहत के लिए फायदेमंद भी है. गर्मियों में नींबू की डिमांड और इसकी कीमत दोनों ही बढ़ जाती है.
Credit: Pinterest
ऐसे में अगर आप भी नींबू लगाना चाहते हैं तो बता दें कि इसे उगाने का सही समय फरवरी और मार्च ही है.
Credit: Pinterest
आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे गमले में लगे नींबू के पौधे में सैकड़ो फल आएंगे.
Credit: Pinterest
नींबू के पौधे की देखभाल भी सही तरीके से करनी पड़ती है. पौधे का अच्छा विकास होना बहुत जरूरी है. तभी फल ज्यादा आते हैं.
Credit: Pinterest
वहीं पौधे में आए फूल को झड़ने से रोकने के लिए भी कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है.
Credit: Pinterest
जब पौधे में फूल आने लगते हैं तो उस समय पानी कम देना चाहिए. बहुत ज्यादा पानी डालने पर फूल झड़ जाते हैं.
Credit: Pinterest
नींबू का पौधा काली चिकनी मिट्टी में लगाना चाहिए. नींबू का पौधा रेतीली या पीली मिट्टी में कभी नहीं लगाना चाहिए.
Credit: Pinterest
नींबू के पौधों में हर घर में मिलने वाला दही एक बेहतर खाद का काम करता है. फूल गिरने से रोकने के लिए दही का इस्तेमाल करना बेस्ट ऑप्शन है.
Credit: Pinterest
सिर्फ 1 चम्मच दही को 1 लीटर पानी में अच्छे से मिला करके मिट्टी में डालें.
Credit: Pinterest
दही न हो तो छाछ भी मिट्टी में डाल सकते हैं. इसमें मौजूद गुड बैक्टीरिया पौधे को पोषण देते हैं.
Credit: Pinterest
इतना ही नहीं दही या छाछ कीट को कम करते हैं. इससे पौधे में फंगल इन्फेक्शन नहीं होता. पौधे का विकास होता है, जिससे उपज भी ज्यादा होती है.
Credit: Pinterest