दुधारू पशु के बेहद जरूरी है पानी, जानें कब और कितनी मात्रा में देना सही

22 August 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

दुधारू पशु जैसे गाय, भैस आदि के लिए चारे के साथ-साथ पानी भी बहुत जरूरी है.

Credit: Pinterest

सबको पता होगा कि दूध का 80-90 फीसदी हिस्सा पानी होता है.

Credit: Pinterest

एक दुधारू गाय को औसतन 50-60 और भैंस को 60-80 लीटर पानी रोज चाहिए. मौसम, उम्र और दूध उत्पादन के अनुसार इसमें बदलाव किया जा सकता है.

Credit: Pinterest

दूध दुहने से लगभग आधे घंटे पहले और बाद में साफ पानी देने से दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बेहतर होती है.

Credit: Pinterest

गंदा, ठंडा या बहुत गर्म पानी बीमारियों की वजह बन सकता है. इसलिए पशु को साफ बर्तन में पानी दें.

Credit: Pinterest

सूखा चारा खाने के बाद पशु को प्यास ज्यादा लगती है, ऐसे में उसे खाने के साथ और बाद में पानी जरूर दें.

Credit: Pinterest

पशु को एक बार में बहुत सारा पानी देने के बजाय दिन में 3 से 4 बार थोड़ा-थोड़ा पानी दें, इससे पाचन अच्छा होता है और दूध उत्पादन भी बेहतर होगा.

Credit: Pinterest

अगर पशु पानी कम पी रहा हो या पानी से मुंह मोड़ता हो तो ये बीमारी या तनाव का कारण हो सकता है. ऐसे में चिकित्सक से सलाह जरूर लें.

Credit: Pinterest