दुधारू गाय को एक दिन में कितनी बार खिलाएं हरा चारा, जानें सही तादाद

04 August 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हमारे देश में काफी लोग पशुपालन से जुड़े हुए हैं.

Credit: Pinterest

पशुओं में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए खान-पान का खास ध्यान रखना होता है.

Credit: Pinterest

आज हम आपको बता रहे हैं कि गाय को कितनी मात्रा में और कितनी बार हरा चारा खिलाना चाहिए.

Credit: Pinterest

दुधारू पशुओं के लिए हरा चारा बेहद जरूरी होता है. इससे दूध देने की क्षमता बढ़ती है.

Credit: Pinterest

एक दिन में दुधारू गाय को लगभग 20 किलो हरा चारा देना चाहिए.

Credit: Pinterest

लेकिन एक ही बार में 20 किलो चारा ना खिलाएं, इसे दो बार में पशु को खिलाएं.

Credit: Pinterest

हरे चारे को कुट्टी करके ही खिलाना अच्छा होता है. इससे पचने में आसानी होती है. पोषक भी पूरा मिलता है.

Credit: Pinterest

चरी, बरसीम, मक्का और बाजरा की पत्तियां पशुओं के लिए खास हरा चारा मानी गई हैं, जो पशुओं के दूध की क्षमता को बढ़ाता है

Credit: Pinterest