देश के शहरी इलाकों में गार्डनिंग का चलन तेजी से बढ़ा है.
आपकी बगिया हमेशा खूबसूरत लगे, इसके लिए आप अपने गार्डन में रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों का उपयोग क
कांच की खाली बोतलों को भी आप गमले के रूप में यूज़ कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा आपके पौधे को नुकसान पहुंचाने वाले कवक को दूर रखता है. गर्म पानी में इसे मिलाकर इसका छिड़काव करें.
पुराने तांबे के सिक्कों को पौधों के साथ गाड़ दें. इससे मिट्टी स्वस्थ रहेगी और आपके पौधे को फफूंद भी नहीं लगेगी.
अंडे की ट्रे को आप Seed Starter के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें बीज तेज़ी से अंकुरित होता है.
चाय बनाने के बाद जो चायपत्ती बचती है उसे आप गमलों में डाल दें. ये पौधों के लिए खाद का काम करेगी.
अंडे के छिलके भी पौधे के लिए खाद के रूप में यूज़ किए जा सकते हैं. इनका चूरा कर गमले में डालना चाहिए.
पुराने जूतों को सुंदर गमले का रूप दिया जा सकता है. अगली बार जूते फेंकने से पहले उन्हें गमले के रूप में इस्तेमाल ज़रूर करना.