बिहार के सारण जिला में एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला सोनपुर का मेला लगता है.
जहां कई तरह के जानवर आते हैं. वहीं, इस मेले में मारवाड़ी नस्ल का दस लाख का घोड़ा बिक रहा है.
इसके मालिक का कहना है कि घोड़ा पालना आम लोगों के बस को बात नहीं है.
अधिकतर लोग शौक के लिए घोड़ा रखते हैं.
इस घोड़े को खाने में काजू-किशमिश, ड्राई फ्रूट्स दिए जाते हैं.
साथ ही चार लीटर दूध हर रोज दिया जाता है.