18 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर हो या ऑफिस मनी प्लांट को लगाना हर कोई चाहता है. पौधों से प्यार करने वाले लोगों के गमलों में मनी प्लांट जरूर लगा होता हैं.
Credit: Pinterest
ऐसे में बढ़ती गर्मी में मनी प्लांट अगर पीला पड़ने लगे तो टेंशन होना स्वभाविक है.
Credit: Pinterest
हम आपको आज एक ऐसा घोल बनना बता रहे हैं जिसमें जीरो खर्च है.
Credit: Pinterest
हर घर में अक्सर लोग प्याज के छिलके को कचरा समझ कर डस्टबिन में फेंक देते हैं.
Credit: Pinterest
प्याज के छिलके से बने घोल की मदद से मनी प्लांट की पीली पत्तियां फिर से हरी भरी हो जाएंगी.
Credit: Pinterest
ये घोल पूरी तरह से नैचुरल है, इसके इस्तेमाल से मनी प्लांट का पौधा खिल उठेगा.
Credit: Pinterest
सबसे पहले एक बर्तन में प्याज के छिलकों को इकट्ठा कर लें. फिर उसी बर्तन में एक लीटर पानी डालकर गैस पर मीडियम आंच पर उबालें.
Credit: Pinterest
पानी को तब तक उबालें, जब तक कि पानी का रंग हल्का भूरा न हो जाए. इसके बाद गैस बंद कर लें और पानी को ठंडा होने दें.
Credit: Pinterest
पानी ठंडा हो जाए तो एक अलग बर्तन में इसे छान लें. अब घोल तैयार हो चुका है. इसे सीधे मनी प्लांट के पौधों में डाल सकते हैं.
Credit: Pinterest
इस घोल का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.
Credit: Pinterest