indoor plants

इनडोर प्लांट्स में डालें ये होममेड लिक्विड खाद, हरे-भरे रहेंगे पौधे

AT SVG latest 1

3 July 2024

indoor plants 2

इनडोर प्लांट्स घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ घर की हवा को भी शुद्ध करते हैं. इनडोर प्लांट्स हमेशा हरे-भरे बने रहें, इसके लिए उनकी सही तरीके से देखभाल करना बेहद जरूरी है. 

Image: Pinterest

indoor 1

आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड खाद के बारे में बताएंगे, जिन्हें इनडोर प्लांट्स में डालने से वह हमेशा हरे-भरे रहेंगे. 

Image: Pinterest

spray p

आधा किलो सरसों की खली में 5 लीटर पानी डालें और इस मिश्रण को 15 दिन के लिए छोड़ दें. उसके बाद इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों पर छिड़काव करें. इससे इनडोर प्लांट्स ग्रीन बने रहेंगे. 

Image: Pinterest

spray 1

एक बाल्टी में 2-3 कंडे डालकर ऊपर तक पानी भर दें. करीब एक हफ्ते बाद इस पानी को छानकर पौधों में डालें. ऐसा करने से आपके इनडोर प्लांट्स हरे-भरे हो जाएंगे. 

Image: Pinterest

spray 3

चाय की पत्ती को पीसकर उसमें पानी और हींग डालें और इस मिश्रण को 3 दिन के लिए छोड़ दें. उसके बाद इस पानी को छानकर पौधों में डालें. इससे पौधों की पत्तियां ग्रीन बनी रहेंगी. 

Image: Pinterest

spray 4

तरबूज के छिलकों को काटकर पानी में डालें और 5 दिन के लिए ढककर रख दें. अब इस पानी को छानकर पौधों पर स्प्रे करें. इससे आपके इनडोर प्लांट्स हरे-भरे हो जाएंगे. 

Image: Pinterest