17 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
आजकल हर घर में किचन गार्डन देखने को मिलता है. ऐसे में लोग इस गर्मी में ताजगी देने वाले पुदीना को घर के गमले में भी उगाना चाहते हैं.
Credit: Pinterest
पुदीना उगाना बहुत ही आसान है लेकिन बढ़ती गर्मी में पौधे को हरा-भरा रखना थोड़ा चैलेंजिंग हो जाता है.
Credit: Pinterest
कई बार लोग पुदीना को हरा भरा रखने के लिए कई प्रकार के महंगे खाद डालते हैं, फिर भी पौधे और पत्तियां मुरझा जाती हैं.
Credit: Pinterest
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि फ्रेश पुदीना के लिए कौन सी खाद डालें, जो बिल्कुल फ्री हो.
Credit: Pinterest
हरे और ताजे पुदीना के लिए आप गमले में अंडे के छिलके की खाद डाल सकते हैं.
Credit: Pinterest
इस खाद को बनाने के लिए आप अंडे के छिलके का पाउडर बना लें.
Credit: Pinterest
फिर इस पाउडर को गमले में लगे पुदीने के पौधों में डाल दें.
Credit: Pinterest
कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपका फ्रेश और ताजा पुदीना तैयार हो जाएगा
Credit: Pinterest