खेतों में चूहे के आतंक से हैं परेशान, भगाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

05 August 2023

By: aajtak.in

कभी खेत में तो कभी अनाज से भरे गोदाम में चूहे बड़ा नुकसान करते हैं. इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू नुस्खे

लाल मिर्च का घोल बनाकर उन जगहों पर छिड़क दें, जहां से चूहे फसल में आते हों.

किसान चाहे तो लाल मिर्च पाउडर को भी छिड़क सकते हैं. गोदाम में सूखी लाल मिर्च रखने से भी चूहे भाग जाते हैं.

चूहों को पिपरमेंट की खूशबू जरा भी बर्दाश्त नहीं होती. 

ऐसे में पिपरमेंट के पौधे या इसके तेल को पानी में मिलाकर खेत की जमीन में छिड़क सकते हैं. 

काली मिर्च के दानों को चूहे के बिल या उनके छिपने की जगह के आस पास डाल दें. इससे चूहे सतर्क हो जायेंगे और खेत-खलिहानों से दूर ही रहेंगे.

फिटकरी भी चूहों तो भगाने का सरल उपाय है. चूहे प्रभावित फसल में फिटकरी के पाउडर के पानी  का घोल बनाकर छिड़कें. 

भारतीय व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाल तेजपत्ता भी चूहों का सबसे बड़ा दुश्मन है. इसकी बदबू से चूहे भाग खड़े होते हैं.

कपूर की गोलियों का इस्तेमाल भी फसल से चूहे भगाने के लिये कर सकते हैं. कपूर की खुशबू इतनी तेज होती है कि इससे चूहे तो क्या कीड़े-मकौड़े भी फसलों में नहीं फटकेंगे. 

विभिन्न फसलों के साथ पुदीने की खेती करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

इससे चूहे भी फसल से दूर रहेंगे और पुदीने की खेती से अतिरिक्त उत्पादन भी मिल जायेगा.