सर्दियों के मौसम में कैसे करें घर में लगे पौधों की देखभाल? जान लीजिए 

13 Dec 2023

सर्दियों के मौसम में कई बार कई दिनों तक पर्याप्त धूप नहीं निकलती है. 

ऐसे में घर के गमलों में लगे पेड़-पौधे सूखने लगते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि सर्दियों के मौसम में कैसे आप घर में लगे पेड़-पौधों की देखभाल कर सकते हैं. 

खराब पत्तों और टहनियों को हटाएं: कोहरे और ठंड की वजह से पत्तियां सूखने के साथ-साथ खराब होने लगती हैं. ऐसी स्थिति में खराब पत्ते और टहनियों को काटकर हटा दें. 

सूखे और मुरझाए हुए पत्ते पौधे से पोषण खींचने का काम करते हैं और इसी वजह से दूसरे पत्ते भी खराब होने लगते हैं.

सर्दियों के मौसम में पेड़-पौधों को अधिक खाद देने की आवश्यकता नहीं होती. 

बिना बात खाद ना डालें

अगर आपको लगता है कि किसी पेड़-पौधे में खाद की आवश्यकता है तो किसी विशेषज्ञ की सलाह पर ही खाद डालें. 

वहीं अगर आप खाद के तौर पर मिट्टी में कुछ मिक्स करना चाहते हैं तो राख का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ठंडी हवाओं और कोहरे से पत्तों को बचाने का काम करता है.

बहुत ठंड की स्थिति में या रात में पौधों को घर के अंदर लेकर आ जाएं. इससे रात के वक्त पेड-पौधे कोहरे और ओस से बचे रहेंगे.

पौधों को घर में रखें

वहीं, धूप निकलने पर इन्हें फिर से धूप में रख दें ताकि ये फल-फूल सकें.

पेड़-पौधों से एक्स्ट्रा नमी निकालने के लिए आप गमले में लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े या सूखी घास की परत बिछा दें.

सूखी घास का करें इस्तेमाल

इससे पेड़-पौधों में ठंडे मौसम की वजह से होने वाली नमी खत्म हो जाएगी और आपका पेड़-पौधा हरा-भरा रहेगा.