हरा-भरा हो जाएगा गुड़हल का पौधा, बस गमले में डाल दें ये सफेद चीज, खूब खिलेंगे फूल

08 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

आजकल हर घर में एक छोटा सा गार्डेन देखनो को मिल जाता है, जिसमें कई पौधे लगे होते हैं. खासकर गुड़हल का पौधा

Credit: Pinterest

गुड़हल के बड़े-बड़े चमकीले फूल घर की शोभा बढ़ाते ही है, साथ ही पूजा-पाठ में भी चढ़ाए जाते हैं. मान्यता है कि गुड़हल के फूल मां दूर्गा को बहुत पसंद है. 

Credit: Pinterest

गर्मी के मौसम में गुड़हल के फूल और पत्तों का विकास रुक जाता है. आज हम आपको बता रहे है कैसे घर में मौजूद सामान से ही पौधे की अच्छी देखभाल कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

कई बार मौसम बदलने की वजह से पौधों की ग्रोथ रुक जाती है. पौधे की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं, और फूल भी मुरझा जाते हैं.

Credit: Pinterest

हर घर में आसानी पाया जाने वाला फिटकरी को एक लीटर गर्म पानी डाल दें. फिटकरी अच्छी तरह से घुलने दें.

Credit: Pinterest

जब पानी ठंडा हो जाए, तो इसे स्प्रे बॉटल में भर कर पौधों में अच्छी तरह से छिड़क दें.

Credit: Pinterest

इससे फंगल इंफेक्शन खत्म हो जाता है और पत्तियां हमेशा हरी भरी रहती है. इसका इस्तेमाल 15 दिनों में एक बार करना चाहिए.

Credit: Pinterest

गुड़हल के पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए फिटकरी का पाउडर बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पाउडर को गुड़हल के पौधों की मिट्टी में मिला दें.

Credit: Pinterest