दूर भाग जाएंगे मच्छर, महकेगा गार्डन... घर में लगाएं ये 10 तरह के पौधे

02 May 2024

गर्मियों के मौसम में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. मच्छरों से बीमारियां भी फैलती हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे ऐसे 10 पौधों के बारे में, जिन्हें घर में लगाने से मच्छर दूर भाग जाएंगे.

Image: Pinterest

Basil के पौधे में एक तेज महक होती है, जिससे मच्छर भाग जाते हैं. इसकी सूखी पत्तियों को भी घर में छिड़क सकते हैं. 

Image: Pinterest

Catnip का पौधा भी मच्छरों को भगाने में काफी असरदार है.

Image: Pinterest

Citronella में नींबू की जैसी महक होती है, इसे घर में लगाने से भी मच्छार भाग जाते हैं.

Image: Pinterest

घर में लहसुन का पौधा लगाने से भी मच्छर परेशान नहीं करते और इसकी तेज गंध से वो भाग जाते हैं. 

Image: Pinterest

Geranium के प्लांट से भी मच्छर घर में नहीं आते. इसलिए आप इस पौधे को अपनी बालकनी में जरूर लगाएं. 

Image: Pinterest

Lavender के फूल में तेज सुगंध होती है. इसे घर में लगाने से भी मच्छर दूर भाग जाते हैं.

Image: Pinterest

Lemon Balm में नींबू और लहसुन जैसी महक आती है. इसकी सूखी पत्तियां घर में छिड़कने से भी मच्छर नहीं आते हैं. 

Image: Pinterest

गेंदे के फूल की सुगंध से मच्छरों के अलावा कई तरह की कीड़े-मकौड़े भी भाग जाते हैं. वहीं इसे घर में लगाना भी बेहद आसान है. 

Image: Pinterest

पुदीना को घर में लगाने से भी मच्छरों से निजात मिलती है. आप इसकी सूखी पत्तियां भी घर में छिड़क सकते हैं. 

Image: Pinterest

Rosemary के पौधे में तेज महक होती है, जिससे मच्छर दूर भागते हैं. आप Rosemary के पत्तों को पानी में उबालकर भी घर में छिड़काव कर सकते हैं. 

Image: Pinterest