इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने पर किसानों को मिल रहे हैं पैसे

16  July, 2023

By: aajtak.in

हर‍ियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा को लेकर बड़ा फैसला ल‍िया है.

जो किसान इस पोर्टल पर अपनी पूरी जमीन का रज‍िस्ट्रेशन 31 जुलाई तक करवा लेंगे उसे सरकार 100 रुपये की प्रोत्साहन राश‍ि देगी.

मेरी फसल मेरा ब्यौरा एक ऐसा पोर्टल है ज‍िसमें क‍िसानों को खुद का, फसल का और खेत का ब्यौरा देना होता है. 

यह पोर्टल जमीन के रिकॉर्ड के साथ इंटीग्रेटेड है. इस पर रजिस्टर्ड होने के बाद खाद, बीज और कृषि उपकरणों की सब्सिडी डायरेक्ट बैंक अकाउंट में आ जाती है. 

रज‍िस्ट्रेशन से क‍िसानों को एमएसपी पर फसल बेचना आसान हो जाता है. किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता हो जाती है. 

फोन पर कृषि संबंधित जानकारियां समय पर उपलब्ध होती रहती हैं. खाद, बीज और कृष‍ि लोन लेना आसान हो जाता है. कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर म‍िल जाती है.

 यही नहीं प्राकृतिक आपदा की स्थ‍ित‍ि में आसानी से मुआवजा म‍िल जाता है.