बाढ़ से बर्बाद हो गई फसल, इस राज्य में मिल रहे हैं 15000 रुपये

25  July, 2023

By: Aajtak.in

हरियाणा में बाढ़ और बारिश से तकरीबन 18000 एकड़ में फसल तबाह हो गई है.

राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अगर बाढ़ से किसी की फसल 100 फीसदी खराब हो गई है तो उन्हें 15000 रुपये प्रत‍ि एकड़ का मुआवजा द‍िया जाएगा. 

उससे कम खराबी पर मुआवजे की रकम कम कर दी जाएगी. 

इसके अलावा जिन स्थानों पर फसल दोबारा लगाने की गुंजाइश बची हुई है, वहां मुआवजे की राशि अलग तरीके से तय की जाएगी. 

किसान बाढ़ के दौरान हुए नुकसान का मुआवजा लेने के ल‍िए ई-क्षत‍िपूर्त‍ि पोर्टल पर जाकर क्लेम करें.  

हर सप्ताह जैसे-जैसे आवेदन आते जाएंगे, उनका वेरिफिकेशन कराया जाएगा. वेरिफिकेशन के बाद मुआवजे की रकम भेज दी जाएगी.