2 July 2024
Credit: Pinterest
अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो अपने घर की छत या बालकनी में सब्जियां उगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
ताजी, हरी और ऑर्गेनिक सब्जियां खाने में काफी स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं.
Credit: Pinterest
आप घर के गमलों में टमाटर, बीन्स, बैंगन,मूली, पालक, मिर्च लगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
घरों में सब्जियां लगाने के लिए आप ग्रो बैग और गमले का प्रयोग कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
घर पर सब्जियां उगाने के लिए भुरभुरी दोमट मिट्टी का इस्तेमाल करें.
Credit: Pinterest
भुरभुरी दोमट मिट्टी में काफी मात्रा में केंचुए और सूक्ष्म जीव होते हैं.
Credit: Pinterest
इसके बाद मिट्टी में खाद और पानी मिलाकर अच्छे से गमले में डाल दें.
Credit: Pinterest
मिट्टी में घर की कटी हुई सब्जी डालकर उपजाऊ मिट्टी बना सकते हैं.
Credit: Pinterest
मिट्टी में 1-2 इंच नीचे बीज को दबाएं और मिट्टी को बराबर कर दें.
Credit: Pinterest
आपको शुरूआत में एक दिन बीच कर पानी डालना है, नहीं तो बीज से पौधे नहीं निकलेंगे.
Credit: Pinterest
कुछ दिन बाद उसमें छोटे पौधे आ जाएंगे, उसे आप ज्यादा धूप में न रखें. छोटे पौधों को कम धूप और पानी की जरूरत होती है.
Credit: Pinterest
कुछ दिन बाद पौधे में सब्जियों के फूल आने लगेंगे और फिर उसमें सब्जियां आ जाएंगी.
Credit: Pinterest