12 Mar 2024
Credit: Aajtak.in
मार्च महीने से सर्दी कम होने के साथ-साथ सापमान में इजाफा होने लगता है.
ऐसे में इस मौसम में इन पांच तरह की सब्जियों की खेती कर सकते हैं.
इस मौसम में खीरे की खेती की जा सकती है. यह 60 से 70 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाता है.
टमाटर मार्च के महीने में लगाई जाने वाली बेस्ट सब्जी है. इसका उपयोग सब्जी, चटनी और सलाद में किया जाता है. इसके लिए दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है.
करेले की खेती मार्च के महीने में उपयुक्त मानी जाती है. इसकी उचित देखभाल की जाए तो दो महीने में यह पूरी तरह तैयार हो जाती है.
भारतीय घरों में भिंडी की सब्जी काफी पंसद की जाती है. यह महीना इसकी खेती के लिए बेस्ट माना जाता है. वहीं, 50 दिनों में पौधे में भिंडी की उपज होने लगती है.
गर्मियों में भी पालक का भरपूर सेवन किया जाता है. कम समय में बढ़िया कमाई के लिए पालक की खेती भी मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है.