घर में लगाएं ये पांच पौधे, छांव में भी खिलेंगे इसके फूल

30 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

आमतौर पर इंडोर प्लांट्स के नाम पर पत्ते वाले प्लांट्स ही देखने को मिलते हैं

Credit: Pinterest

इन फूलों वाले इंडोर प्लांट्स में सबसे पहला नंबर आता है लोबेलिया का. बिना धूप और रोशनी के भी लोबेलिया प्लांट में नीले और सफेद रंग के फूल खिलते हैं

Credit: Pinterest

घर के अंदर खिलने वाले फूल के पौधों में ट्यूबरस बेगोनिया का नाम भी शामिल है. ट्यूबरस बेगोनिया पौधे में सुंदर फूल खिलते हैं

Credit: Pinterest

एस्टिल्बे प्लांट में मिनी क्रिसमस ट्री जैसे दिखने वाले गुलाबी रंग के फूल खिलते हैं. ये पौधे बिना फूल के भी बहुत प्यारे लगते हैं

Credit: Pinterest

कैम्पैनुला को भी धूप और रोशनी की जरूरत नहीं होती है. इसमें नीले और सफेद रंग के खूबसूरत फूल खिलते हैं 

Credit: Pinterest

हार्डी जिरेनियम प्लांट को भी आप इंडोर लगा सकते हैं. यह पौधा पर्पल रंग के फूलों से लद जाता है, जो आपके घर की सुंदरता में चारचांद लगा देगा 

Credit: Pinterest