घर में आसानी से उगाएं धनिया का पौधा, ये है तरीका

04 August 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

धनिया हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है, यह न केवल भोजन का स्वाद बढ़ा सकता है बल्कि इसमें औषधीय गुण भी होते हैं.

Photo: Pixabay

सबसे पहले हमें बीज को हथेली के बीच रखकर क्रश करना है और पूरी रात के लिए बीज को पानी में भिगो दें.

बीज तैयार करना

Photo: Pixabay

धनिया के लिए अच्छी मिट्टी का होना जरूरी होता है, मिट्टी में जल निकासी होने से धनिया अच्छे से ग्रो होता है.

मिट्टी को तैयार करना

Photo: Pixabay

बीज को हमें एक इंच अन्दर तक बोना चाहिए और उनके बीच कम से कम 6 इंच की दूरी रखनी ही चाहिए.

बीज बोने का तरीका 

Photo: Pixabay

धनिया के पौधों के लिए ऐसी जगह चुननी चाहिए जहां उसे कम से कम 4 से 6 घंटे की धूप आसानी से मिल सके.

स्थान का चयन

Photo: Pixabay

धनिया के पौधों में मिट्टी में नमी को बने रहने देना चाहिए और अत्यधिक पानी डालने से भी बचना चाहिए.

पानी देना

Photo: Pixabay

1 से दो हफ्ते के बीच आपको धनिया के पौधे नजर आने लगेंगे.

Photo: Pixabay