07 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
धनिया हरी सब्जी की जान है. गमले में धनिया उगाना बहुत आसान है और इससे ताजा धनिया हमेशा उपलब्ध रहता है. आइये जानते हैं गमले में हरा धनिया उगाने का सही तरीका.
Credit: Pixabay
अच्छा निकास वाला मध्यम आकार का गमला चुनें. गमले के नीचे छेद होना चाहिए ताकि पानी जमा न हो.
Credit: Pixabay
गमले में हल्की और उपजाऊ मिट्टी भरें. इसमें खाद या कम्पोस्ट मिलाने से पौधा स्वस्थ रहता है.
Credit: Pixabay
बीजों को पानी में 6-8 घंटे भिगोकर नरम करें, फिर 1-2 सेंटीमीटर गहरी मिट्टी में बो दें. बीज बोने के बाद हल्की फुहार दें.
Credit: Pixabay
मिट्टी हमेशा थोड़ी नम रखें लेकिन ज्यादा पानी पौधा को खराब कर सकता है.
Credit: Pixabay
धनिया को अच्छी तेज धूप चाहिए होती है, कम से कम 4-5 घंटे सीधे सूरज की रोशनी जरूरी है.
Credit: Pixabay
जब पौधा 15-20 सेंटीमीटर ऊंचा हो जाए और पत्तियां हरी-भरी दिखें, तो ऊपर से ताजा पत्तियां काट सकते हैं. कटाई के बाद पौधा नया पत्ता उगाता है.
Credit: Pixabay
धनिया में कीट लगने पर नीम का तेल या जैविक कीटनाशक का उपयोग करें.
Credit: Pixabay