13 August 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
बकरी के दूध उत्पादन कम मात्रा में होता है, इसलिए इसकी मांग हमेशा पूरी नहीं हो पाती.
Credit: Pinterest
लेकिन इसका एक फायदा यह है कि बाजार में कम उप्लब्धता के कारण ग्राहक बकरी के दूध के लिए ऊंचा दाम देने को तैयार रहते हैं.
Credit: Pinterest
अच्छी खबर यह है कि केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG), मथुरा ने इस समस्या का समाधान खोज लिया है.
Credit: Pinterest
संस्था न केवल बकरी के दूध को पाउडर में बदलने की तकनीक विकसित कर चुकी है, बल्कि इसकी ट्रेनिंग भी देती है.
Credit: Pinterest
अगर कोई बकरी पालक अपने दूध को पाउडर में बदलवाना चाहता हैं तो वह सीधे CIRG से संपर्क कर सकता है.
Credit: Pinterest
विशेषज्ञों के अनुसार, बरसात से लेकर सर्दियों के मौसम में बकरी के दूध का उत्पादन घट जाता है.
Credit: Pinterest
इसी को ध्यान में रखते हुए, लगभग 4 साल पहले CIRG ने बकरी के दूध से पाउडर बनाने पर शोध शुरू किया था.
Credit: Pinterest
संस्थान के विशेषज्ञ बताते हैं कि 1 लीटर बकरी के दूध से करीब 150 ग्राम पाउडर तैयार होता है.
Credit: Pinterest
इस प्रक्रिया के लिए विशेष प्लांट CIRG मथुरा परिसर में स्थापित किया गया है.
Credit: Pinterest