बकरी के दूध से बनाएं पाउडर, होगी खूब कमाई, जानें क्या है तरीका

13 August 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

बकरी के दूध उत्पादन कम मात्रा में होता है, इसलिए इसकी मांग हमेशा पूरी नहीं हो पाती.

Credit: Pinterest

लेकिन इसका एक फायदा यह है कि बाजार में कम उप्लब्धता के कारण ग्राहक बकरी के दूध के लिए ऊंचा दाम देने को तैयार रहते हैं.

Credit: Pinterest

अच्छी खबर यह है कि केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG), मथुरा ने इस समस्या का समाधान खोज लिया है.

Credit: Pinterest

संस्था न केवल बकरी के दूध को पाउडर में बदलने की तकनीक विकसित कर चुकी है, बल्कि इसकी ट्रेनिंग भी देती है.

Credit: Pinterest

अगर कोई बकरी पालक अपने दूध को पाउडर में बदलवाना चाहता हैं तो वह सीधे CIRG से संपर्क कर सकता है.

Credit: Pinterest

विशेषज्ञों के अनुसार, बरसात से लेकर सर्दियों के मौसम में बकरी के दूध का उत्पादन घट जाता है.

Credit: Pinterest

इसी को ध्यान में रखते हुए, लगभग 4 साल पहले CIRG ने बकरी के दूध से पाउडर बनाने पर शोध शुरू किया था.

Credit: Pinterest

संस्थान के विशेषज्ञ बताते हैं कि 1 लीटर बकरी के दूध से करीब 150 ग्राम पाउडर तैयार होता है.

Credit: Pinterest

इस प्रक्रिया के लिए विशेष प्लांट CIRG मथुरा परिसर में स्थापित किया गया है.

Credit: Pinterest