बकरियों को इन पौधों से रखें दूर, खा लिए पत्ते तो हो जाएंगी बीमार

25 October, 2023

अधिकतर पशुपालक बकरियों को खाने के लिए चारा देते हैं. साथ ही खेतों में चराने के लिए भी लेकर जाते हैं.

इस दौरान बकरियां कुछ पौधे खा लेती हैं, जिससे उनके बीमार होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

रोडोडेंड्रोन और अजेलिया अपने खूबसूरत फूलों के लिए जाने जाते हैं.

इसमें ग्रेअनोटॉक्सिन होता हैं, जो विषाक्त पदार्थों का एक समूह है. 

अगर बकरी इन फूलों को खा लेती है उसके मुंह से लार आना, दस्त, उल्टी जैसे लक्षण हो जाते हैं.

वहीं, ओलियंडर एक और सजावटी पौधा है जो बकरियों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. 

यह बकरियों में दिल की बीमारी को पैदा कर देते हैं.